जीएनएम कोर्स (GNM Course) क्या है? | GNM Course Details in Hindi

GNM Course Details in Hindi : यदि आपकी रुचि भी एक नर्स बनने की है और आप नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं है कि एक नर्स बननें के लिए आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए। तो आप जीएनएम नर्सिंग कोर्स (GNM Nursing Course) कर सकते हैं। यदि आपको जीएनएम नर्सिंग कोर्स (GNM Nursing Course) के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। तो आप इस लेख को पूरा पढ़े आपको GNM Nursing Course के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

जीएनएम कोर्स (GNM Course) क्या है

यदि आप अपना कैरियर नर्सिंग के फील्ड में बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए GNM Nursing Course एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। तो में हम आपको जीएनएम नर्सिंग कोर्स से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताऊंगा। जैसेGNM Course क्या है, GNM Course कैसे करें, जीएनएम नर्सिंग कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि।

जीएनएम कोर्स क्या है (What is GNM Course Details in Hindi)

GNM Course यानि कि General Nursing and Midwifery एक 3 साल का कोर्स है। यह कोर्स डिप्लोमा लेवल (Diploma Level) का कोर्स है। वे स्टूडेंट्स जो अपना कैरियर नर्सिंग (Nursing) के क्षेत्र में बनाना चाहतें हैं। वे स्टूडेंट्स जीएनएम कोर्स (GNM Course) को कर सकते हैं।

जो स्टूडेंट्स अपना कैरियर नर्सिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स यानि कि जीएनएम कोर्स (GNM Course) काफी बेहतर साबित हो सकता है। यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है। इसके साथ ही इस कोर्स को पूरा कर लेने के बाद आपको कम से कम 6 महीने के लिए इंटर्नशिप करना होता है। इंटर्नशिप के दौरान आपको हॉस्पिटल में जाकर प्रक्टिकल करना होता है।

जीएनएम कोर्स के लिये योग्यता (Eligibility Of GNM Nursing Course)

यदि हम जीएनएम कोर्स करने के लिए योग्यता कि बात करें तो आपको जीएनएम कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता का होना जरूरी है :-

  • स्टूडेंट्स का किसी भी recognised एजुकेशनल बोर्ड 10+2 में कम से कम 50% marks के साथ पास होना जरूरी है।
  • इसके साथ ही स्टूडेंट्स का 10+2 में PCB यानि कि फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना भी जरूरी है।
  • जीएनएम कोर्स करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
  • इस कोर्स को आर्ट्स और कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स में एडमिशन कैसे लें (How to Take Admission in GNM Course)

कुछ प्राइवेट कॉलेज हैं यदि आप वहाँ से जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं, तो वहाँ आपको मेरिट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। और कुछ ऐसे भी प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जो आपको प्रवेश परीक्षा के आधार पर आपको एडमिशन देती हैं। इसके अलावां यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको निम्न प्रवेश परीक्षायें पास करनी होंगी। जैसे

  • AIIMS Nursing Entrance Exam
  • BHU Nursing Entrance Exam
  • JIPMER Nursing Entrance Exam
  • PGIMER Nursing
  • MGM CET Nursing
  • IGNOU OPENNET
  • RUHS Nursing Entrance Exam

जीएनएम कोर्स की फीस (GNM Course Fees Details in Hindi)

यदि हम जीएनएम कोर्स के फीस के बारे में बात करें तो इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। इस कोर्स को करने के लिए 1.5 लाख से 2.5 तक फीस लग सकती है। यह फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आप आप जिस भी कॉलेज से जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं उसकी फीस जानने के लिए आप उस कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी जानें: लेखक कैसे बने | How To Become a Writer in Hindi

Top Colleges for GNM Nursing Course

  • AIIMS Delhi, Delhi
  • Christian Medical College – (CMC), Vellore
  • Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
  • Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER), Puducherry
  • Madras Medical College (MMC), Chennai
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University (GGSIP), New Delhi
  • Sri Ramachandra Medical College & Research Institute (SRMCRI), Chennai
  • Government Medical College (GMC Amritsar), Amritsar
  • Kle University, Belgaum
  • Bharati Vidyapeeth University Institute of management (BVU Kolhapur), Kolhapur

जीएनएम कोर्स के बाद कैरियर आप्शन (Career Options After GNM Course)

यदि जीएनएम कोर्स के बाद कैरियर आप्शन की बात करें तो आप जीएनएम कोर्स करने के बाद निम्नलिखित फील्ड में जॉब प् सकते हैं :-

  • Home Nurse
  • Staff Nurse
  • Health Visitor
  • Health Worker for Community
  • Government Hospitals
  • Nursing Homes
  • Old Age Home
  • Government Dispensaries
  • Government Schemes for Health
  • Private clinics and Hospitals

यह भी जानें: B.Sc Computer Application Course क्या है?

जीएनएम कोर्स करने के फायदे (Benefits of GNM Course)

यदि हम जीएनएम कोर्स के फायदे की बात करें तो जीएनएम कोर्स करने के बहुत से फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं :-

  • इस कोर्स करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में एक नर्स के रूप में काम कर सकते हैं।
  • जीएनएम कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
  • इस कोर्स कर लेने के बाद आप नर्सिंग के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
  • यह कोर्स कर लेने के बाद आपको नर्सिंग के क्षेत्र में आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है।

अंतिम शब्द

दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को जीएनएम कोर्स (GNM Course) क्या है? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं। साथ ही इस लेख को दूसरो के साथ जरूर share करें। जिससे सबको इसके बारे में जानकारी मिल सके। धन्यवाद!

Leave a Reply

error: Content is protected !!